हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है। इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस आशय का निर्णय मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की तीसरी बैठक में लिया गया।संजीव कौशल ने निर्देश दिये कि खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित समयावधि में सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित यदि कहीं आधारभूत संरचना के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। आपको बता दें कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से पांच से 14 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन करवाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोंड कर दिया था, अब कोरोना की रफ़्तार कम हुई है इसलिए सरकार ने मार्च के अंत तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन करने का फैसला लिया है
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: