नयी दिल्ली :हरियाणा के रेवाड़ी जिले की पॉश मार्केट में दिन दहाड़े दो छात्रों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से किया हमला वारदात को अंजाम दे कर बदमाश मौके से फरार हो गए तुरंत ही पॉश मार्केट में अफरा तफरी मच गयी सुचना मिलते ही DSP समेत पुलिस के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे घायल छात्रों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गयी ! आपको बता दें की घायल छात्र का नाम प्रवीण कुमार रेवाड़ी के नैचाना गांव का निवासी है और और दूसरा छात्र ललित राजपुरा खालसा निवासी है ! दोपहर 1 बजे पॉश मार्केट में किसी काम से आये थे और उसी वक्त उनके साथ ये घटना हो गयी !घायल छात्रों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जिसमे से एक छात्र की हालत नाजुक बानी हुयी है !अभी भी भदमाशो की पहचान नहीं हो पायी है हालांकि DSP मोहम्मद अजमल खान और थाना प्रभारी काबुल सिंह मामले की जांच में लग गए है
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: