नई दिल्ली: हरयाणा के पानीपत जिले की गंगाराम कालोनी में 8 महीने पहले नवविवाहित युवती ने आत्महत्या कर लिया मिली जानकारी के मुताबिक युवती का नाम प्रिया है जिसकी उम्र 23 वर्ष थी जिसकी शादी तकरीबन 8 महीने पहले दीपक नाम के सख्स से हुई थी! बताया जा रहा है की मृतक प्रिया काफी दिन से डिप्रेसन में थी प्रिया के डिप्रेसन में होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है प्रिया के तनाव में होने की वजह उसके ससुराल वालों को भी नहीं पता था दो दिन से प्रिया घर में अकेली थी उसने कपडे को फंदा बना कर घर के फंखे से फांसी लगा ली! शादी पहले प्रिया अपने पिता के साथ गुजरात में रहती थी जहाँ पर उसने गुजराती भाषा सीख ली आत्महत्या करने से पहके प्रिया ने गुजराती भाषा में एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमे प्रिया ने अपनी जिम्मेदार खुद को बताया है ! प्रिया की लाश को पंखे से लटकता देख ससुराल वालों ने पुलिस को सुचना दिया! मौकाए वारदाद पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन किया सभी के बयान लिए और बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया

Post A Comment:
0 comments: