हरियाणा: कुरुक्षेत्र के बुहावा गांव में जोहड़ ओवरफलो होने के कारण गांव की गलीयों में पानी और घरों में पानी जमा होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष प्रकट हो रहा है। ग्रामीण सन्टी, विपिन, रणधीर सिंह, नवजोत, अभिषेक, सचिन, तिलकराज, रोहित, दिलजीत, रमेश कुमार, सुखविन्द्र व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षो से गांव का जोहड़ ओवरफलो होने कारण गली पर पानी खड़ा हो जाता है इस पानी की निकासी न होने के कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है इस समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कई बार पानी से गुजरने वाले राहगीर कई बार पानी में गिर चुके है। ग्रामीणों का कहना है गली पर पानी खडा होने के कारण गांव में डेंगू व अन्य बीमारी फैलने का डर लोगों को सत्ता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गली में पानी खड़ा होने पर मक्खी, मच्छरों व अन्य कीड़े मकोडों के पैदा होने से भयानक बीमारियों फैलाने का अदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों की सरकार व प्रशासन से मांग है कि इस पानी कि निकासी का प्रबंध करवाकर नई गली बनवाने का काम करें ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी का समाना न करना पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में कई ग्रामीणों के घरों में पानी जमा होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों को कहना है कि गांव में पानी की निकासी न होने के कारण गांव में डायरिया, डेंगू, मलेरिया व अन्य प्रकार की बीमारी गांव में फैल चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द गली से पानी निकाल कर गली का निर्माण करवाया जाए।
क्या कहते है खंड विकास पंचायत अधिकारी?
जब इस मामले के बारे में खंड विकास पंचायत अधिकारी आशुतोष से बात की गई तो उनका कहना था कि गांव बुहावा में गली व नालों की ग्रांट मजंूर हो चुकी है और जल्द ही गली से पानी निकलवाकर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को समस्या नही आने दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: