नयी दिल्ली : हरियाणा के पुन्हाना गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ हुवा गैंगरेप। पीड़ित लड़की का आरोप है की उसे अगवा करके उसके साथ सामूहिक बलात्कार सामूहिक बलात्कार किया गया जिसमे तीन लोग शामिल थे ! थाना बिछौर में पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के साथ अन्य कई धाराएं लगा कर मामला दर्ज कर लिया है! पीड़ित लड़की का कहना ही की 11 फरवरी की शाम वशीम नाम के आरोपी ने उसे चाय में नशीली दवा मिला कर पीला दिया फिर वशीम का भाई आबिद दूसरा आरोपी दोनों उसे बाइक से मथुरा के एक होटल में ले गए जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया ! काफी देर होने पर पीड़िता परिजनों नेउसे ढूढ़ना सुरु किया किसी तरह पता लगा कर मथुरा के होटल से घर लाये ! ये सारी घटना गाँव आकर दोनों आरोपियों ने अपने पिता खुस्सी जो कि तीसरा आरोपी है उसेको बताया खुस्सी ने पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुवे कहा की पुलिस की कार्यवाही न करें।
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: