हरियाणा के गुरुग्राम में हिजाब पहनी एक महिला ने कैब चालक पर चाकू से हमला कर दिया. यह मंगलवार दोपहर राजीव चौक पर हुई, फ़िलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, महिला ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की, पुलिस का कहना है कि 'महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है, महिला ने कैब चालक को चाक़ू क्यों मारा, इसका भी पता नहीं चल पाया है, हिरासत में लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 'महिला ने वाहन चालक को रुकने का संकेत दिया, जब वह रुका तो आरोप है कि महिला के पास चाकू था जिससे उसने उस पर हमला कर दिया। इस घटना के उपरान्त गुरुग्राम के साइबर सिटी के पास तैनात एक पीसीआर वैन ने महिला को तुरंत दबोच लिया।हिजाब धारण की हुई महिला ने जिसे चाक़ू मारा है उसकी पहचान रघुराज के रूप में हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,
गुरुग्राम में हिजाब पहने हुई एक विदेशी महिला ने एक टैक्सी ड्राइवर को चाकू मारा,इसके बाद पुलिस से हाथापाई की,पुलिस ने किया काबू,जांच में जुटी पुलिस pic.twitter.com/bR4oobwad6
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) February 15, 2022
Post A Comment:
0 comments: