नई दिल्ली : हरियाणा के झज्जर जिले छुछकवास कस्बे की एक कपडे की दूकान में लगी भीषण आग लग जाने की वजह से लाखों रूपये का माल देखते-देखते ख़ाक हो गया! मिली जानकारी के मुताबिक दूकान के मालिक का नाम हरीश है ! झज्जर के छुछकवास कसबे में ये दुकान किसान वस्त्रालय के नाम से जानी जाती थी !दुकान में आग लगने पर तुरंत सुचना पुलिस को दी गई मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची पर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दूकान का सारा माल ख़ाक हो चूका था ! दुकान मालिक हरीश का कहना है की दुकान में लगभग 60 लाख रुपये से अधिक का माल भरा हुवा था! बताया जा रहा है की दुकान में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: