हरियाणा: फरीदाबाद, 14 फरवरी को शहर की समाजसेवी संस्थाओं, आईएमए तथा ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा बीके चौक पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया।आईएमए हरियाणा की अध्यक्ष डा. पुनीता हसीजा, आईएमए हरियाणा के प्रवक्ता डा. सुरेश अरोड़ा ने कहा कि पुलवामा की घटना को भुलाया नहीं जा सकता है। यह घटना ह्दय विदारक थी। आज सैनिकों की वजह से हम भारतवासी चैन की नींद सोते है।श्रद्धांजलि देने वालों में पार्षद मनोज नासवा, रवि नागपाल, पं. विनोद शर्मा, सन्नी कुमार, मोन्टू कुमार, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, जगजीत कौर पन्नू, संजीव ग्रोवर, विरेन्द्र सिंह, सुन्दरलाल चुघ, संजय भाटिया वन डी, तेजवंत बिट्टू, अशोक अरोड़ा, हरिकिशन वर्मा, ट्रैफिक पुलिस विभाग से एसआई कुंवरपाल, एसआई जयभगवान, एसआई देवेन्द्र, रामकिशन, अजयपाल, भोपाल, मेघश्याम, अश्वनी,एसआई रतन सिंह, अशोक जंघालिया, महेन्द्र चौटाला सहित अन्य लोग शमिल थे। 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: