नयी दिल्ली: 26 जनवरी 2021 में लाल किले पर जो कुछ भी हुआ था उस कांड में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू पर बड़ा आरोप था, आजादी के बाद पहली बार लाल किले पर कोई और झंडा भी कल 26 जनवरी को दिखा था उस वक्त बड़े सवाल उठ रहे थे ।हर कोई इसे अपने मतलब का रंग लगा था कोई इसे भाजपा को जिम्मेदार बता रहाथा तो कोई कांग्रेस को तो कोई खालिस्तान समर्थकों को। लेकिन उस वक्त तो देश का ही नाम पूरी दुनिया में बदनाम हो रहा था सबसे ज्यादा उस वक्त दिल्ली पुलिस सवाल उठे थे, कि लोग लालकिला पर कैसे पहुँच गए। कहा जा रहा था कि पुलिस के हाथ बांध दिए गए थे जिस वजह ने पुलिस ने बड़ा कदम नहीं उठाया और प्रदर्शनकारियों पर बड़ी कार्यवाही नहीं की गई। आपको बता दें की उस वक्त पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था । इसके अलावा जज्बीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर भी 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। दीप सिद्धू ने ही 26 जनवरी को लोगों को उकसाया था और तमाम लोग लाल किले पर चढ़ गए और एक अलग झंडा लाल किले पर फहराया गया जबकि तिरंगे का अपमान भी किया गया। इस मामले के बाद दिल्ली पुलिस और सरकार की भी काफी किरकिरी हुई। कल रात पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी, अभिनेता दीप सिद्धू स्कॉर्पियो में सवार थे जो की कुंडली-मानेसर के पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक में जा घुसी जिसके कारण अभिनेता दीप सिद्धू की हुयी मौत CM अरविन्द केजरीवाल ने जताया दुःख !
Deeply saddened to learn about the unfortunate demise of Deep Siddhu. My sincerest condolences for his family and friends. God bless his soul
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2022
Post A Comment:
0 comments: