फरीदाबाद- पड़ोसी जिले पलवल के बदराम गांव के सरपंच को जहां आज तालाब काण्ड में जेल जाना पड़ा वहीं उसी गांव से जुडी एक और बड़ी खबर आ रही है ,जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता हरियाणा फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि गांव नाई नगला, बडराम जिला पलवल में राशन डिपो धारक द्वारा राशन वितरण करने में अनियमितता की जा रही है। डिपो धारक द्वारा कार्डधारकों को PMGKAY व NFSA स्कीम के दोनों राशन वितरित ना करके केवल एक स्कीम का राशन दिया जा रहा है लेकिन राशन वितरण मशीन में दोनों स्कीम के राशन को दिखाया जा रहा है।
इस सम्बंध में कार्यवाही करते हुए , मनीष सहगल DSP मुख्यमंत्री उड़न दस्ता हरियाणा फरीदाबाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता हo फरीदाबाद से जगदीश निरीक्षक, SI सतबीर सिंह, SI महेन्द्र सिंह, ASI महेंद्र व HC प्रभुदयाल द्वारा विनय मुदगिल AFSO, योगेश उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ डिपो का औचक निरीक्षण किया गया।
टीम द्वारा की गई चैकिंग पर गांव नाई नगला, बडराम के पंचायत भवन में राशन डिपो केंद बनाया हुआ था तथा डिपो धारक सुरेंद्र पुत्र हुकम सिंह गांव सदरपुर थाना चांदहट जिला पलवल द्वारा चलाया जा रहा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा डिपो धारक की POS मशीन को ऑनलाइन चैक किया गया, जिसके रिकॉर्ड अनुसार PMGKAY व NFSA स्कीम का अलाट हुआ गेंहू, चीनी व सरसो तेल में अंतर पाया। रिकार्ड अनुसार इस डिपो पर राशन गेंहू करीब 12 किवंटल ज्यादा व चीनी 7 किलोग्राम ज्यादा व सरसो तेल 16 लीटर कम पाया गया। गांव के लोगो का कहना था कि यह राशन डिपो धारक काफी कम राशन देता है। जिसमे तेल ना देने की काफी शिकायते आ रही थी। इस सम्बंध में योगेश उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पलवल की तहरीर पर डिपो धारक सुरेंद्र उपरोक्त के विरुद्ध थाना चांदहट जिला पलवल में अभियोग अंकित किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: