Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कानून का सहारा लेकर भू माफियाओं के हवाले किया गया बल्लभगढ़ का सिटी पार्क - भड़ाना

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 11 फरवरी : बल्लभगढ़ स्थित सिटी पार्क को कानून का सहारा लेकर भू माफियाओं के हवाला किए जाने को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि है बल्लभगढ़ के सिटी पार्क को शहर के कुछ राजनेताओं का संरक्षण लेकर भूमाफियाओं के हवाले किए जाने का काम किया जा रहा है। भूमाफियाओं से प्रभावित होकर प्रशासन ने सिटी पार्क की चार दीवारी तक तुड़वा दी है। सिटी पार्क को कब्जाने के लिए नगर निगम प्रशासन एवं भाजपा सरकार मिलकर काम कर रही है। मगर यह आमजन से जुड़ा मामला है, इसको किसी भी कीमत पर कब्जाधारियों को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। शहर के कुछ प्रॉपर्टी डीलर एवं भू माफिया मिलकर प्रशासन की मदद से इसको कब्जा करना चाहते हैं। 

भड़ाना ने कहा कि प्रशासन अगर चाहता तो, इस मामले को निबटाया जा सकता था। मगर, सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से सुप्रीम कोर्ट में केस डालकर और वहां नकली कागज पेश कर इस सिटी पार्क को कब्जाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। किसी भी कीमत पर सिटी पार्क को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अगर इस सिटी पार्क पर कब्जाधारियों को कब्जा दिलाया गया तो, आम आदमी पार्टी फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ में बहुत बड़ा जन आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: