नई दिल्ली- बिहार में अब शराब पीने वालों को जेल नहीं जाना पड़ेगा, आज एक बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ पिछले साल जनवरी से अक्टूबर तक लगभग 50 हजार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जिनमे शराब पीने वाले और शराब तस्कर शामिल हैं। इतने ज्यादा मामले से अदालतों में काम काफी बढ़ गया था और जेलें भी भर गईं थीं जिसके बाद आज ये फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि शराब बंदी के बाद नीतीश सरकार ने शराबियों और माफियाओं पर कई तरह से शिकंजा कसने का प्रयास किया लेकिन शराबी शराब पीने का और तस्कर शराब बेंचने का कोई न कोई जुआड़ लगा लेते हैं जिसके बाद शराबियों से जेलें भरने लगीं और आंकड़े चौंकाने वाले आने लगे। देखें अधिकारी ने आज क्या कहा
बिहार में शराब पीने वालों के लिए राहत की खबरशराब पीकर पकड़े जाने पर नहीं भेजा जाएगा जेलशराब कहां से मिली इसकी देनी होगी सूचना तो नहीं होंगे गिरफ्तार
बिहार सरकार का बड़ा फैसला@officecmbihar @bihar_police @Jduonline @RJDforIndia @INCBihar pic.twitter.com/3VUwMqojh2— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 28, 2022
Post A Comment:
0 comments: