नई दिल्ली- यूपी में पांचवे चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है। आज 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की बात सामने आ रही है। यूपी के जिन जिलों में फिलहाल मतदान हो रहा है इनमे से अधिकतर जिलों में छुट्टा जानवर मुख्य चुनावी मुद्द्दा है। सत्तापक्ष बोल रहा है इस बार जीत हुई तो छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाएंगे। विपक्ष बोल रहा है पांच साल सत्ता में थे क्या इन्हे जनता की समस्या बने छुट्टा जानवर नहीं दिखे।
सोशल मीडिया पर करनैलगंज से बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो कहते दिख रहें हैं कि अगर मेरा बेटा चुनाव हारा तो बीजेपी ख़त्म हो जाएगी। उन्हें पुत्र प्रतीक भूषन गोंडा से मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जीतेगी अगर प्रतीक भूषण गोंडा से चुनाव हार गए तो समझों बीजेपी का सूपड़ा साफ़, समझो बीजेपी ख़त्म नीचे आप एक वीडियो देख सकते हैं जो सांसद महोदय का ये बयान दिखा रहे हैं
गोंडा के कैसरगंज से बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा- मेरा बेटा हार तो बीजेपी खत्म, मेरा बेटा हार तो मैं क्या घास छीलूंगा @News18_UK #UPElection pic.twitter.com/GJSnm8ZWfk— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) February 27, 2022
Post A Comment:
0 comments: