नई दिल्ली- यूपी, उत्तराखंड और गोवा में आज मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए आज दुसरे चरण का मतदान जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज मतदान का प्रतिशत पहले चरण से बेहतर रहेगा क्यू कि मौसम पहले से साफ़ है और सर्दी भी कम हुई है। नेताओं के भाषणबाजी ने गर्मी और बढ़ा दी है।
चुनावों की बात करें तो अब नेताओं की जनसभाओं में अपने आप भीड़ बहुत कम पहुँचती है। दिहाड़ी वालों को भी ले जाया जाता है और जिस पार्टी की जनसभा में ले जाया जाता है उन्हें उस पार्टी की टोपी पहना दी जाती है। चुनावों के समय धन वितरण का वीडियो वायरल होता रहता है। अब यूपी में भाजपा के लोग सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर रहे हैं जिसमे दावा किया जा रहा है कि ये धन वितरण कार्यक्रम सपा का है। देखें
सपा का पेमेंट सिस्टम, सभा खत्म होते ही कैश पेमेंट...💵 pic.twitter.com/GhQ1QMZhtk
— Pradosh Chavhanke (@pchavhanke) February 13, 2022
Post A Comment:
0 comments: