नई दिल्ली- 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान है और सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। आज शाम एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि उनके काफिले पर पिलखुवा के छिजारसी टोल पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। करीब चार राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। ओवेसी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि उनकी कार में दो गोली लगीं हैं । उन्होंने लिखा है कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
जानकारी मिल रही है कि घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए,एक को टोलकर्मियों की मदद से पुलिस ने दबोच लिया है । घटना के तुरंत बाद टोल कर्मियों ने कुछ कदम पर स्थित चौकी पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
Post A Comment:
0 comments: