नई दिल्ली- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और अब तक दो चरणों के मतदान हो चुके हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। इन चुनावों में पहले की तरह देखा जा रहा है कि जिन नेताओ की टिकट कट रही है वो जनता के सामने फूट - फूट कर रोने लगते हैं। अब सपा से टिकट न मिलने पर वाराणसी उत्तरी विधानसभा से पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी फ़ुट -फूट कर रोते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल हुआ है।
पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी बंगाल चुनाव के दौरान सुर्ख़ियों में आये थे जब खेला होबे का भोजपुरी वर्जन खेला होई स्लोगन अपने घर पर की दीवारों पर लिखवाया था। अब उनके साथ ही खेला हो गया देखें
वाराणसीइमरान मसूद के बाद एक और पूर्व विधायक के छलके आंसू।अब्दुल समद अंसारी फुट-फुट कर रोए।2007 से 2012 तक रहे हैं विधायक टिकट कटने से हुए नाराज।समद की जगह अशफाक अहमद को सपा ने दिया है टिकट। pic.twitter.com/RhBrYq0XXI— संदीप तिवारी / Sandeep Tiwari (@sandeepuptv) February 18, 2022
बनारस शहर उत्तरी से सपा के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी टिकट कटने पर हुए भावुक।— Faraz Ahmed (फ़राज़ अहमद) (@faraz_vns) February 17, 2022
Post A Comment:
0 comments: