नई दिल्ली- जानकारी मिल रही है कि नोयडा के सुपरटेक ट्विन टावर पर हथौड़ा चलने लगा है। 200 मजदूर लगाए गए हैं और इंजीनियर बिल्डिंग से ईंट,ग्रिल,खिड़की निकाल रहे हैं। हो सकता है ब्लास्ट कर टावर को ढहा दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्यवाही की जा रही है। कोर्ट ने इसे अवैध बिल्डिंग घोषित की थी। ब्लास्ट करने वाली एक एजेंसी ने टावर ढहाने का ठेका लिया है। इसे ध्वस्त करने में लगभग 17.55 करोड़ रुपये की लागत आ रही है जबकि इसमें से करीब 13.35 करोड़ रुपये का मलवा निकलेगा।
जानकारी के मुताबिक़ सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत बन रही इन इमारतों के निर्माण में कई नियमों की अनदेखी हुई है , बिल्डिंग में केवल 9 मंजिल ही बनाई जानी थीं, लेकिन बिल्डर्स ने 40 फ्लोर की की दो इमारतें खड़ी कर दीं थीं। कई नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके बाद आज हथौड़ा चलने लगा।
Post A Comment:
0 comments: