नई दिल्ली- नोयडा के चर्चित ट्विन टावर पर कल हथौड़ा चलने लगा और अब 22 मई को इसे पूरी तरह से ध्वश्त कर दिया जाएगा। टावर को 10 सेकेण्ड में विस्फोट से ढहाया जाएगा। कल से लोग एक सवाल भी पूंछ रहे हैं कि जब ये टावर अवैध रूप से बन रहा था तब सम्बंधित अधिकारी कहाँ थे। हजारों करोड़ की लागत से ये बहुमंजिला इमारत बनी और अब इसे ढहाया जा रहा है। फिलहाल सैकड़ों मजदूर टावर से खिड़की वगैरा निकाल रहे हैं। चारदीवारी तोड़ी जा रही है।
आपको बता दें बिल्डर ने 9 मंजिला की बजाय 40 मंजिला ईमारत बना दी वो भी ट्विन इसके बाद से मामला कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण को जमकर फटकार भी लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप बिल्डर की भाषा बोल रहे हैं, आपके अंग-अंग से भ्रष्टाचार टपकता है।
सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा🛠एडिफिस एजेंसी ने शूरु की 200 मजदूरों के साथ कार्रवाई,बिल्डिंग से ईंट,ग्रिल,खिड़की निकाल रहे इंजीनियर,एजेंसी ब्लास्ट का डिजाइन देगी प्राधिकरण को, 22 तक दोनों टावरों को ढहाने का समय निश्चित,SC के आदेशों के बाद ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू #Noida pic.twitter.com/DxRSYxZtgM
— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) February 22, 2022
Post A Comment:
0 comments: