महिला का नाम अंजू वर्मा था जो कि बाराबंकी के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। जिनका पिछले दो सालों से डिप्रेसन का इलाज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक़ मृतका अंजू ने अपने पति समीर वर्मा जो की बलरामपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, उन्हें वीडियो कॉल करके बात किया कहा मेरी बिमारी कभी ठीक नहीं होगी। जिसके बाद घर लाइसेंसी रिवाल्बर से खुद को गोली मार लिया। हादसे के वक्त मृतका के सास-ससुर अंजू वर्मा दोनों घर पर ही मौजूद थे,
गोली की आवाज सुन कर मौके पर पहुंच कर घटना की सारी जानकारी अपने बेटे समीर वर्मा को दिया जिसके बाद अंजू वर्मा को KGMU के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ADSP प्राची सिंह ने कहा हमें 'मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है"
Post A Comment:
0 comments: