फरीदाबाद: 20 फरवरी 2022 वार्ड नंबर 23 सेहतपुर फरीदाबाद में आज स्वयंसेवी संस्थाएं Save फरीदाबाद, टीम परिवर्तन, मेरा शहर फरीदाबाद, राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ, स्थानीय निवासियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को चेताया की सेहतपुर के सरकारी स्कूल के 18 कमरे जो की बुरी हालत में है उनका जल्दी से जल्दी निर्माण कराया जाए स्कूल की चारों दिवारी ऊंची की की जाए शौचालय को ठीक किया जाए एवं स्कूल को मॉडल स्कूल का स्वरूप दिया जाए इस मौके पर सुनील दत्त शर्मा समाजसेवी वार्ड नंबर 23 ने कहा कि हम पिछले 2 वर्षों से स्कूल के विकास के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं हमने अधिकारियों नेताओं को पत्र के माध्यम से अनेकों बार सूचित किया है अब विभाग ने माना है कि 18 कमरे जर्जर है और उनको तुड़वा कर नए बनाने पड़ेंगे हमारा लक्ष्य है की इस स्कूल से आईएएस और आईपीएस बच्चे निकले
शिवदत्त शर्मा सेक्टर 91ने बताया की स्कूल की हालत बहुत खराब है और आज स्थिति का मौका मुआयना हुआ तो अंदर दारू की बोतलें गंदे कपड़े भी देखे गए स्थानीय लोगों में प्रबोध श्रृंगेरी, किशन दत्त शर्मा जी सतीश चंद्र आरडब्लूए महासचिव ओम मोहित ठाकुर जी पवन बिष्ट जी जय भगवान शर्मा जी अरुणा शर्मा जी भूपेंद्र यादव ललित प्रजापति वरुण जितेंद्र रावत नरेश कसाना रम्मी रावत आयुष यादव आशू यादव मोहित शर्मा लोकेश शर्मा रंजीत झा पिंटू जी गौतम जी एवं अन्य समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
Post A Comment:
0 comments: