फरीदाबाद -हर परिवार में अच्छे बुरे लोग होते हैं और जब परिवार बड़ा हो तो कोई न कोई ख़राब निकल जाता है। कल सेन्ट्रल थाने के सब इंस्पेक्टर की करतूत से लोग महकमे पर सवाल उठा रहे हैं जबकि यही फरीदाबाद पुलिस है जो रात दिन एक कर बड़े-बड़े बदमाशों को दबोच रही है। ब्लाइंड मर्डर हो या अन्य मर्डर या अन्य अपराध, अपराधी फटाफट दबोचे जा रहे हैं।
आज शाम फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सैनी को सम्मानित किया। सब इंस्पेक्टर सैनी काफी समय से फरीदाबाद में सेवारत हैं और धौज और सराय थाने के प्रभारी भी रह चुके हैं। वर्तमान में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 में अपनी सेवायें दे रहे हैं। इन मामलों को सुलझाने और आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सम्मानित किया।
1.सराय थाने के एरिया में सिपाही के चाकू मार कर फरार दो आरोपियों को जनवरी माह में गिरफ्तार करके जेल भेजा।
2. पनेहड़ा खुर्द में फिरौती मांगने वाले 5000/रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करके नीमका जेल भेजा।
3. एक आरोपी मर्डर में हाई कोर्ट से जमानत पर आने के बाद 18 साल से फरार था को गिरफ्तार करके नीमका जेल भेजा।
Post A Comment:
0 comments: