नई दिल्ली- राजस्थान के कोटा से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है जहाँ चंबल नदी में एक कार गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। कार ने 7 लोग सवार थे और सभी की मौत की सूचना है। ये सभी किसी शादी समारोह में जा रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कार की रफ़्तार ज्यादा बताई जा रही है जिस वजह से ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है मरने वालों में दूल्हा भी शामिल है। देखें ये ट्वीट और वीडियो
#कोटा नयापुरा चम्बल की छोटी पुलिया से अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कारहादसे में 8 लोगों की हुई मौतकार में मौजूद लोग बताए जा रहे बारातीमरने वालों में दूल्हा भी शामिल@KotaPolice pic.twitter.com/fKkPAPlJrk— Sami News (@SamiNews7) February 20, 2022
Post A Comment:
0 comments: