नई दिल्ली- यूपी में तीन चरणों के मतदान के बाद अब कल चौथे चरण के लिए भी मतदान होगा और जबसे मतदान शुरू हुआ यानी पहले चरण से ही तबसे ट्विटरबाज पीली साड़ी मैडम को खोज रहे थे। लोग ट्वीट कर रहे थे कि इस बार पीली साड़ी वाली मैडम की न जाने कहाँ लगी है वो दिख नहीं रहीं हैं लेकिन आज ट्विटर पर उन लोगो की मुराद पूरी हो गई है जो पीली साड़ी वाली मैडम को एक झलक देखने को बेताब थे। पहले लोग इस तरह के ट्वीट करते थे
2019 के लोस चुनाव में इन्हें अभिनेत्री रीना रॉय से ज्यादा इंटरनेट पर ढूंढा गया। लोग पूछ रहे हैं कि इस बार लखनऊ में इनकी ड्यूटी कहां लग रही है? @Reenadwivedi01@SudhirMisraNBT @manishsNBT @pankajjha_ @navalkant @Live_Gyan pic.twitter.com/VGXQa2kH33— Manish Mishra (@mmanishmishra) February 15, 2022
अब पीली साड़ी वाली मैडम फिर धूम मचा रहीं हैं और इस चुनाव में वो नए लुक में हैं। रीना द्विवेदी उर्फ़ पीली साड़ी वाली मैडम पीठासीन अधिकारी हैं और इस बार उनकी ड्यूटी लखनऊ के मोहनलाल गंज में लगी है। कुछ ट्वीट देखें कैसे खुश हुए ट्विटरबाज
पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी, जा रही पोलिंग स्टेशन..वोटिंग के आंकड़े बहुत कम आ रहे थे अब बढ़ेंगे..🤣#उत्तर_प्रदेश #UPElection2022 pic.twitter.com/VOmwv41186— Vivek Sharma 🇮🇳 (@vivek_specials) February 22, 2022
लखनऊ- इस बार बदल गया पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी का गेटअप, इस ड्रेस में पहुंची चुनाव की ड्यूटी करने... मोहनलालगंज में लगी है ड्यूटी pic.twitter.com/3eAC3f64fY
— निशीकांत त्रिवेदी (@nishikantlive) February 22, 2022
मशहूर हो गई पीली साड़ी वाली लो जी चुनाव मे ड्यूटी ना सही एक TIK TOK वाली वीडियो ही सही pic.twitter.com/BjwFL5G1Y3
— अरुण चन्द्रा 🇮🇳 (@vipchandra13) February 22, 2022
Post A Comment:
0 comments: