नई दिल्ली- हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली राणा अयूब को बड़ा झटका लगा है। उनकी एक करोड़ 77 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी संपत्ति कुर्क की है और उन पर आरोप है कि ऑनलाइन क्राउड फंडिंग का वो निजी खर्चे के लिए इस्तेमाल कर रहीं थीं। ईडी के मुताबिक कुछ संस्थाओं के नाम पर राणा अय्यूब न फर्जी बिल तैयार किया है।
यूपी पुलिस की प्राथमिकी में यह दावा किया गया था कि राणा अय्यूब ने तीन कंपनियों को धन जुटाया था– पहला झुग्गीवासियों और किसानों के लिए, असम, बिहार और महाराष्ट्र के लिए राहत कार्य और अप्रैल 2020 और जून 2021 के बीच भारत में कोविड-19 प्रभावित लोगों के लिए। यह सब अनुमोदन प्रमाण पत्र और सरकार से पंजीकरण लिए बिना किया गया, जो कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के अनुसार आवश्यक है।
Post A Comment:
0 comments: