नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। कहीं ईवीएम ख़राब होने की बात आई तो कहीं फर्जी मतदान की खबर भी सामने आई। रामपुर में पुलिस ने 6 लोगों को फर्जी मतदान के आरोप में गिरफ्तार किया है जिनमे 4 महिलायें भी शामिल हैं। सभी लोगों जेल भेजने की तैयारी चल रही है। रामपुर से सपा ने आजम खान को प्रत्याशी बनाया है जो जेल से चुनाव लड़ रहे हैं।
ये लोग रजा डिग्री कालेज में पकडे गए जो फर्जी आईडी से मतदान कर रहे थे। अब तक स्थानीय पुलिस ने अभी तक दो महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अन्य से पूंछतांछ जारी है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 4 महिलाओं रज़िया,तबस्सुम,नाज़ और हमीदा को फर्जी वोट देने की कोशिश के लिए अरेस्ट किया गया है.इन महिलाओं के पास रानी,सोनी,प्रतिभा और अनु के नाम से 4 फ़र्ज़ी वोटर आईडी कार्ड थे.इसके अलावा 2 पुरुषों अफ़रोज़ और तनवीर को भी अरेस्ट किया गया है
रामपुर के रजा डिग्रीकॉलेज में 4 महिलाओं रज़िया,तबस्सुम,नाज़ और हमीदा को फर्जी वोट देने की कोशिश के लिए अरेस्ट किया गया है.इन महिलाओं के पास रानी,सोनी,प्रतिभा और अनु के नाम से 4 फ़र्ज़ी वोटर आईडी कार्ड थे.इसके अलावा 2 पुरुषों अफ़रोज़ और तनवीर को भी अरेस्ट किया गया है #UPElection pic.twitter.com/RmKDSkB0jj
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) February 14, 2022
Post A Comment:
0 comments: