फरीदाबाद - शहर में कल से सर्दी कुछ कम हुई है और आज भी मौसम काफी साफ़ है लेकिन मौसम कभी भी बदल सकता है और मौसम विभाग की मानें तो बुद्धवार को फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में फिर बारिश हो सकती है। आज और कल कहीं-कहीं आसमान पर बादल भी दिख सकते हैं।
बुद्धवार को मौसम बदलेगा और बारिश संभव है। बारिश से फरीदाबाद की जनता दुखी हो जाती है क्यू कि तेज बारिश हुई तो सड़कें तालाब बन जाती हैं और हल्की हुई तो सड़कों पर कीचड़-ही-कीचड दिखता है। सेव फरीदाबाद के पारस भारद्वाज की मानें तो फरीदाबाद में दो तरह की सड़कें बन रहीं हैं। नेताओं के घरों के आस पास अलग तरह की सड़कें और गरीब लोगों के घरों के आस पास अगल तरह की ?
मौसम विभाग की मानें तो अभी कोल्ड डे के स्थिति बनी रहेगी। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण अभी सर्दी से ज्यादा छुटकारा नहीं मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: