नई दिल्ली- पिछले तीन चार दिनों से मौसम में काफी बदलाव आया है और दिन में लोग गर्मी का अहसास करने लगे हैं लेकिन फरवरी ऐसे ही नहीं जाएगी। अगले 72 घंटे के अंदर दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो हवाओं की रफ़्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ कमी आएगी।
मंगलवार दोपहर से वृहस्पतिवार तक कहीं-कहीं आसमान में बादल छाये रहेंगे। शुक्रवार को मौसम साफ़ रहेगा जबकि शनिवार को फिर कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और अगर तेज हवाओं के साथ शाम को बारिश हुई तो रंग में भंग पड़ सकता है। उन लोगों का काफी नुकशान हो सकता है जिन्होंने खुले मैदान में टेंट वगैरा लगवा किसी समारोह का आयोजन किया है। तेज हवाओं के साथ बारिश कुछ फसलों को भी नुक्सान पहुंचा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: