बाबैन राकेश शर्मा- बेमौसमी बरसात किसानों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है ओर अब किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है किसान आशू गोयल, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, राकेश कुमार, लज्जा राम आदि ने बताया कि जनवरी माह के पहले सप्ताह में जो बरसात हुई थी उसका गेंहू को लाभ हुआ था लेकिन अब जो बरसात हो रही है उससे फसलों को भारी नुकशान होगा।
किसान आशू गोयल ने बताया कि सरसों की फसल जो जमीन पर बिछ चुकी है वो भी बरसात के कारण खराब हो जाएगी। ओर आलू की फसल में पानी खड़ा होने के कारण वह भी प्रभावित होगी। जिसके कारण किसानों को फसलों में काफी नुकशान उठाना पड़ सकता है इसलिए सरकार चाहिए जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने के आदेश देकर मुवाआवे की घोषण करें ताकि किसानों को थोड़ी राहत मिल सके।
Post A Comment:
0 comments: