नयी दिल्ली :राहुल गाँधी ट्वीटर पर आक्रामक होते हुए दिखे,उन्होंने हाल ही में हुए देश की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी केंद्रीय भ्रस्टाचार जांच एजेंसी ने धोखा धड़ी के इस केस में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के अध्यक्ष और सह-प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल ,कार्यकारी निदेशक संथानम मुथास्वामी और अन्य निदेशकों अश्विनी , सुशील,और रवि विमल तेवतिया को आरोपी बनाया है जिस पर राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा "मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ़्रॉड हो चुके हैं- 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई।
लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ़ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।
मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ़्रॉड हो चुके हैं- 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई।लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ़ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।#KiskeAccheDin— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2022
Post A Comment:
0 comments: