नयी दिल्ली: सोनीपत में तीन साइबर ठगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिनके पास से 10 मोबाइल फ़ोन,12 एटीएम कार्ड और लगभग 24 हजार रुपये बरामद किये गए गिरफ्तार आरोपियों पहचान चिटाना निवासी अनिल सोलंकी, ग्राम जोरासी निवासी आकाश उर्फ़ टाटर और हितेश जो की सोनीपत के मयूर विहार निवासी बताया जा रहा है!गन्नौर थाना के पुलिस इस्पेक्टर धनवीर सिंह की वो मुरथल क्षेत्र में अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे!धनवीर सिंगफ की टीम को बताया गया की सुखदेव धब्बे के पास तीन युवाक हर रोज एटीएम से पैसे निकालते हैंआस पास के लोगों को शक हो गया था की ये युवक ऑनलाइन ठगी करते हैं ! जिसके तुरंत बाद ही पुलिसे ने नाका कर आरपियों को गड़ी पल कलां गन्नौर से गिरफ्तार कर लिया ये आरोपी लोगों को बैंक खता खुलवाने का लालच देकर उनके नाम से खता खुलवाते थे फिर बैंक अधिकारी बन के खाता धारकों को झांसा दे कर उनके साथ ऑनलाइन ठगी करते थे! आपको बता दें की आरोपी आकाश एलएलएम का छात्र है,दूसरा आरोपी अनिल ग्रेजुएट है और तीसरा आरोपी हितेश 12वी पास है
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: