नई दिल्ली- देश में चोरी, डकैती, ठगी आधुनिक हो गई है तो अब भिखारी भी आधुनिक तरह से भीख मांगने लगे हैं। आजकल डिजिटल का जमाना है तो अब भिखारी भी डिजिटल होने लगे हैं। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक भिखारी आधुनिक तरीके से भीख मांगता दिख रहा है।
अधिकतर देखा जाता है कि जब कोई भिखारी भीख मांगता है तो अधिकतर देखा जाता है कि जब कोई भिखारी भीख मांगता है तो लोग कहते हैं बाबा खुल्ले नहीं हैं। लोग अधिकतर बहाना बनाते हैं लेकिन अब भिखारियों ने इसका तोड़ निकालना शुरू कर दिया है। ये भिखारी अपने गले में क्यूआर कोड लटका रखा है और लोगों से भीख की रकम ऑनलाइन पेमेंट करवाता है। छिंदवाड़ा के इस भिखारी का नाम हेमंत सूर्यवंशी है । हेमंत का भीख मांगने का अंदाज भी निराला है। वह कहता है- बाबूजी चिल्लर नहीं तो फोन पे या गूगल पे से भीख दे दो। भिखारी का कहना है कि लोग डिजिटल तकनीक के चलते भीख भी आसानी से बारकोड स्कैन करके दे देते हैं। देखें
अजब MP के गजब लोग 🥰बाबूजी चिल्लर नहीं तो फोन पे या गुगल पे से भीख दे दो !#MadhyaPradesh के छिंदवाड़ा में डिजिटल भिखारी, खाते में जमा करवा रहा राशि।@ZeeMPCG #ViralVideo #DigitalIndia pic.twitter.com/4fVnmMkvRz— कुलदीप नागेश्वर पवार Kuldeep Nageshwar Pawar (@A_Nationalist07) February 20, 2022
Post A Comment:
0 comments: