अपने उद्बोधन में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि जनता-जनार्दन बिना किसी आशंका के वैक्सीनेशन करवाए। टीकाकरण संबंधित किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें,इससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है। टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह से शासन एवं प्रशासन भी उत्साहित है। श्रीमती भाटिया ने कहा कि वायरस के बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों की भी पालना सुनिश्चित करनी चाहिए।
जनसेवा वाहिनी संस्था के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन से इम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है। वैक्सीनेशन के प्रति स्वयं जागरूक रहें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग व सैनिटाइजेशन नियमित रूप से करते रहना चाहिए। श्री मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के टीम के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर में लगभग 100 का टीकाकरण पूर्ण हुआ।
इस कैंप के सफल आयोजन में हिंदुस्तान डायग्नोस्टिक एंड पैथोलॉजी लैब के स्टाफ से ललित, दिशा, लोकेश कुमार तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, समाजसेवी विमल खंडेलवाल, संस्था अध्यक्ष पूनम मिश्रा, महासचिव दिवाकर मिश्रा,ज्ञानेंद्र पांडेय, अंजू पांडेय, पंडित उमाशंकर शर्मा, देव कुमार शर्मा, हर्ष कौशिक की सराहनीय भूमिका रही।
Post A Comment:
0 comments: