फरीदाबाद - पांच साल पहले वार्ड नंबर एक में जो विकास का सिलसिला शुरू हुआ था वो आगे भी जारी रहेगा। ये कहना है भाजपा नेता मुकेश डागर का जिन्होंने वार्ड के गांव झाड़सैतली में इंटरलॉकिंग टाइलों के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि नीति और नीयत से विकास संभव है। मैंने हर सुबह नीति बनाता हूँ कि क्षेत्र का किस तरह से और कैसे विकास करवाया जाए और फिर जब कहीं से चार पैसे आते हैं तो उससे क्षेत्र का विकास करवाता हूँ।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जब हर जगह विकास की रफ़्तार थम गई थी तब भी इस वार्ड में विकास कार्य जारी रहे। इसके लिए मैं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और स्थानीय उन लोगों का आभार आभार जताता हूँ जिन्होंने इस वार्ड के विकास के लिए अपने निजी कोष से कुछ न कुछ योगदान दिया। इस मौके पर गांव झाड़सैतली की समस्त सरदारी व RWA के प्रधान सभी सदस्य व क्षेत्र के युवा मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: