फरीदाबाद, 9 फरवरी : फरीदाबाद नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और सभी कार्यकर्ता जी-जान से पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बुधवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं.1 में आयोजित मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहे। भड़ाना ने कहा कि चाहे वार्ड नं.1 हो या वार्ड नं. 40 सभी जगह पार्टी मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और निगम चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल करेगी। भड़ाना ने कहा कि इस बार मेयर आम आदमी पार्टी का बनेगा और दिल्ली की तर्ज पर पूरे फरीदाबाद में विकास कार्य कराए जाएंगे। फरीदाबाद दिल्ली की सीमा से लगता हुआ जिला है और काफी हद तक यहां का भौगोलिक परिवेश दिल्ली से मेल खाता है। इसलिए हमारा यही प्रयास होगा कि दिल्ली के लोगों की तरह फरीदाबाद की जनता को भी मूलभूत सुविधाएं पानी फ्री, बिजली हाफ, सीवर जाम से मुक्ति, सडक़ें साफ-सुथरी और बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मिले।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव, मेयर पद के भावी उम्मीदवार ओ पी वर्मा ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेशभर में लोग पार्टी में अपनी आस्था जता रहे हैं और दिन-रात पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है। भाजपा और कांग्रेस दोनों को धूल चटाने का काम आप पार्टी करेगी। जिस प्रकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं, उसी तर्ज पर फरीदाबाद में नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करने के बाद विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव, भावी उम्मीदवार ओ पी वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, रोशन झा, इंदिरा जी, मनोहर विरमानी, हरिदत्त शर्मा, मनोज कुशवाहा, राजवीर सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, संजू कुमारी, सुरेंद्र कौर, डॉक्टर वाली राम, राजकुमारी, फूल महेश, हरजिंदर, अभिषेक गोस्वामी, शुभंाकित गुप्ता, रमन झा, मुकेश, किशोर, चंदन मिश्रा, यशवंत मौर्य, देवी राम, मिलन यादव, राम गौर, कुलदीप, अभय मिश्रा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: