फरीदाबाद - जब हींग लगे न फिटकरी और रंग हो जाए चोखा तो सामने वाले के चेहरों पर तो कातिल मुस्कान आएगी ही लेकिन समझदार लोग हर किसी की मुस्कान के पीछे का राज समझ जाते हैं। फरीदाबाद नगर निगम की आज खास बैठक हुई और नगर निगम ने सभी 40 वार्डों के पार्षदों को खिला, पिला गुलदस्ते, चादर से सम्मान कर विदा किया। इसके पहले निगम का बजट पेश किया गया और तमाम पार्षदों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। उस वक्त लाइव वीडियो में फरीदाबाद की जनता तमाम पार्षदों पर सवाल उठा रही थी। लोगों के कमेंट्स आ रहे थे कि इन्ही में वो मौजूद हैं जो पांच साल न काम के न काज के, दुश्मन अनाज के साबित हुए और पूरे फरीदाबाद को नरक बना डाला। निगम में सैकड़ों करोड़ के घोटाले होते रहे, फाइलों में आग लगती रही और ये सोते रहे। दीपक चौधरी जैसे पार्षद ने आवाज बुलंद न किया होता तो अब तक भ्रष्ट सैकड़ों नहीं हजार करोड़ से ज्यादा डकार जाते और ये पार्षद सोते ही रहते।
5 साल फरीदाबाद बेहाल, 40 में से 20 MCF पार्षदों का दुबारा पार्षद बनना मुश्किल
MCF-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
हींग लगे न फिटकरी और रंग हो जाए चोखा इस कहावत के बारे में बात करें तो 2017 के निगम चुनावों में 40 में से लगभग 20 पार्षद मोदी-मोदी करके पार्षद बने थे, उस समय मोदी लहर थी, कई ऐसे नेता पार्षद बन गए जिंनसे उनका परिवार भी खुश नहीं था लेकिन मोदी मैजिक ने कमाल कर दिया था। लगभग मुफ्त में पार्षदी पाए इनमे से तमाम पार्षद पांच साल तक सोते रहे और फरीदाबाद का सत्यानाश होता रहा। आज शाम जब ये हंसकर फोटो खिंचवा रहे थे तो शहर के लोग इन पर सवाल उठा रहे थे और लिख रहे कि इनमे से तमाम निगम में आख़िरी बार हंस रहे हैं। अब इन्हे सबक सिखाएंगे।
मौके पर मौजूद पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि निगमायुक्त यशपाल यादव ने कुछ ही महीनों में बहुत कुछ सुधारा है। वरना हाल बहुत बेहाल था शहर का। लोगों की प्रतिक्रियाओं को देख लग रहा है की लोग फरीदाबाद के तमाम पार्षदों से बहुत नाराज हैं और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। जो शायद अप्रैल में होगा और लोगों का गुस्सा देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 40 में से 20 पार्षद शायद ही अब दुबारा पार्षद बनें। वैसे केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा इशारा कर चुके हैं कि नाकारा पार्षदों को अब??
Post A Comment:
0 comments: