Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF चुनावों के अखाड़े में उतरेगी AAP, लंगोटा कसने लगे भड़ाना के पहलवान

MCF-Election-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 6 फरवरी : नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को आम आदमी पार्टी के भावी पार्षद पद के उम्मीदवार संजय जुनेजा का एन.एच.5 मार्किट में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष मनीष सिंह भाटिया, वार्ड नंबर 14 से भावी प्रत्याशी संजय कुमार जुनेजा, वार्ड नंबर 31 मोहित गोयल, वार्ड नंबर 8 से अभिषेक गोस्वामी, दीनानाथ भाटिया, दीपक शर्मा, दीपक वोहरा, संजय भाटी, सूरज जी, केवल किशन, जसबीर सिंह, हरप्रीत सिंह खालसा, सागर, तरुण, चिरंजीव शर्मा, विजय भाटिया, श्याम कमल, सतपाल सिंह, राजपाल रिंकू, रानू कोचर एवं नीतू आदि मौजूद रही। मीटिंग में नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और दिल्ली की तर्ज पर नगर निगम चुनावों के बाद फरीदाबाद में काम कराने के वादों को दोहराया गया। जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं, जिससे पार्टी को मजबूती मिल रही है। 

सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस को छोडक़र लोग अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों में भरोसा एवं विश्वास जाता रहे हैं। आज प्रदेश की जनता भलीभांति समझ चुकी है कि उनके हित कहां सुरक्षित हैं। भड़ाना ने प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढते जनाधार का श्रेय राज्यसभा सांसद एवं सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता की मेहनत एवं लगन को दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के बढ़ते आधार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद के एक-एक वार्ड से कई-कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जोकि पार्टी के लिए अच्छी बात है। पार्टी में टिकट को लेकर कंपटीशन होना अच्छी बात है, इससे पार्टी की मजबूती का पता चलता है। आज बीजेपी सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है। जिला सचिव भीम यादव, संगठन मंत्री विनोद भाटी, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष मनीष भाटिया एवं वार्ड 14 से भावी उम्मीदवार संजय जुनेजा ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के कुशल नेतृत्व एवं पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए आम आदमी पार्टी में लगातार युवा, महिलाएं एवं अन्य लोग शामिल हो रहे हैं। आज प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से दुखी है। हरियाणा के लोग भी दिल्ली की तर्ज पर बिजली, पानी सडक़ जैसी सुविधाएं चाहते हैं। आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा उच्च शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ सेवाएं प्रदान की जा रही है। पिछले 5 वर्षों में भाजपा के पार्षद शहर को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करा पाए और आज फिर वो दोबारा से भोली-भाली जनता को बहकाने के लिए मैदान में आ चुके हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: