Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नगर निगम चुनाव जीतने के लिए हरियाणा भाजपा ने पूर्व मंत्रियो को सौंपी कमान 

MCF-Election-2022-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- हरियाणा मे नगर निगम ओर कमेटी चुनावो की सरगर्मी तेज हो गयी है, कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से हरियाणा की 57 नगर निगम ओर नगर परिषद के चुनावों के मद्देंजर चुनाव मे जीत की रणनीति तय् करने के लिए विधायक ओर पूर्व मंत्रियों की ड्यूटी बतौर चुनाव प्रभारी निर्धारित की गयी है।

इसी कड़ी मे हरियाणा से पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को सोहना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें की विपुल गोयल को इससे पहले उत्तराखंड चुनाव मे भी प्रवासी प्रभारी के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी पार्टी द्वारा दी गयी थी । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को सोहना नगर परिषद चुनाव का प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सोहना मे प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू के साथ सोहना से स्थानीय विधायक संजय सिंह व सभी कार्यकर्ता कार्यशाला मे शामिल हुए ओर चुनाव को लेकर अहम बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया। सोहना मे आयोजित इस कार्यशाला मे पूर्व विधायक तेजपाल सिंह तंवर व जिले की जिलाध्यक्ष गार्गी कककङ भी मौजूद रही । उपरोक्त कार्यशाला को मुख्य रूप से संगठन मंत्री रविन्द्र राजू व पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने संबोधित किया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सोहना नगर परिषद के भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आगामी नगर परिषद चुनाव हेतु मनोबल बढाना ओर मार्गदर्शन करना था ताकि चुनाव की रणनीति के लिए चुनाव से पहले महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार हो सके। उपरोक्त कार्यशाला मे गुरूगाम जिले व सोहना नगर परिषद के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: