नई दिल्ली- राजस्थान के कोटा से आज सुबह एक हृदय विदारक घटना की सूचना मिली जहां चंबल की छोटी पुलिया से कार के नदी में गिरने से दूल्हा समेत 9 लोगो की मौत हो गई । जानकारी मिल रही है कि चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र से उज्जैन बारात जा रही थी तब ये हादसा हुआ। बारात रात्रि दो बजे चली थी। कुछ देर बाद ही अचानक ये हादसा हो गया और जानकारी मिल रही है कि दूल्हे का पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया है।
एक और जानकारी के मुताबिक दूल्हे का नाम अविनाश है और पिता का नाम किशन लाल है। अविनाश जयपुर में सफाई का काम करता है और उसकी इंदौर की युवती से फेसबुक पर जान पहचान हुई थी फिर ये पहचान दोस्ती में बदल गई फिर प्यार में फिर तय हुई शादी और जब युवक अविनाश दूल्हा बन शादी करने इंदौर जा रहा था तभी ये हादसा हो गया। अविनाश वाल्मीकि दो भाई थे और दोनों भाइयों की हादसे में मौत हो गई।
कार में कुल 9 लोग थे। 7 शव सुबह ही कार में मिले जबकि दो लोगों के शव बह गए थे। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद घटना स्थल से थोड़ी दूर 2 शवों को नदी से निकाला। राजस्थान के तमाम नेताओं ने इस हादसे पर दुःख जताया है।
Post A Comment:
0 comments: