चंडीगढ़ - ठगी, लूट के तरीके समय के साथ तेजी से बदल रहे हैं। अभी तक ख़बरें आतीं थीं कि तमाम स्पा सेंटर देह व्यापार के अड्डे में तब्दील हो चुके हैं लेकिन अब इन अड्डों पर लूटपाट भी होने लगी है। युवक वो वाला मसाज करवाने यहाँ जाते हैं तो अब उन्हें सेंटर में मौजूद लडकियां लूट भी रहीं हैं। हरियाणा के करनाल जिले में हाल में एक मामला आया था जहां एक युवक स्पा सेंटर में मसाज करवाने गया तो वहाँ मौजूद लगभग एक दर्जन लड़कियों ने युवक से 12 हजार रूपये छीन लिए और युवक की पिटाई भी कर दी।
युवक ने हाल में मीडिया को बताया था कि रामनगर का रहने वाला है और उसका नाम अमन है। बीते दिनों K3C मॉल स्थित अपने दफ्तर के गोदाम में सामान रखने के लिए गया था, जहां मॉल में बने स्पा सेंटर की लड़कियों से उसकी कोई बात हुई, उसके बाद लड़कियों ने लड़के की पिटाई कर दी और पैसे लूट लिए। अमन के मुताबिक़ 10 से 12 लड़कियों ने उसके साथ मारपीट की और करीब 12 हजार रुपए छीन लिए। अब लड़कियां उसे ब्लैकमेल कर रही है। इससे परेशान होकर युवक अमन अपने घर चला गया। कल युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसको कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अमन के परिजनों का कहना है कि लड़कियों के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अमन ने ये कदम उठाया है।
Post A Comment:
0 comments: