नयी दिल्ली : झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक मकान में काम करते वक्त मजदूर दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए! घायलों को नजदीकी हस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुवे उन्हें तुरंत रोहतक के PGI में रेफर कर दिया गया ये दुर्घटना बहादुरगढ़ के नेहरू पार्क है जहाँ सुबह ही सुबह एक मकान की दिवार तोड़ने का काम चल रहा था ! दोनों मजदूर छत के बारजे पर खड़े थे बारजा कमजोर होने के कारण टूट गया जिसके वजह से वो टूट गया और दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए ! दोनों घायल मजदूरों का एक का नाम मनोज नेहरू पार्क निवासी और दूसरा मालिक राम लाइन पार निवासी हैं अभी भी मजदूरों की स्थित अभी भी नाजुक बताया बजा रहा हैं और रोहतक के PGI में भर्ती है!
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: