नयी दिल्ली : हरियाणा सरकार ने 2013 बैच के IPS धीरज सेतिया को जांच धीरज सेतिया जांच में शामिल नहीं हुए और उन्हें निलंबित कर दिया गया हाल ही में उनका तबादला रोहतक में हुवा था इसके पहले वो बतौर SP के पद पर कुरुक्षेत्र में तैनात थे आपको बता दें की गुरुग्राम में करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में धीरज सेतिया जांच में शामिल नहीं हुए। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है। STF टीम सोमवार को नोटिस भेज कर पूछ ताछ के लिए उनको बुलाया अधिकारी धीरज सेतिया हाजिर नहीं हुवे STF टीम पूरा दिन उनका इन्तजार करती रही पर अधिकारी धीरज सेतिया सवाल जवाब से बचने के लिए नहीं हुवे जिसके कारण हरियाणा संज्ञान में लेते हुवे उन्हें उनके कार्यवाही कर दिया आपकी जानकारी के लिए बता दें की कुछ दिन पहले गुरुग्राम में करोडो रूपये की चोरी हुयी थी जिसमे पूछताछ के बाद तीन डाक्टरों और गैंगस्टर विकास लगरपुरिया का नाम भी सामने आया था जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो STF की तरफ से उस समय तैनात रहे डीसीपी धीरज सेतिया को नोटिस भेजा गया था जांच में न शामिल होने के कारण इन्हे भगोड़ा घोषित कर र निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: