चंडीगढ़, 10 फरवरी - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 6 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकाकरियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाण खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव और हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सचिव वजीर सिंह गोयत को आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा और हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक तथा हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया गया है।
आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीपीग्राम पीजी पोर्टल के नोडल अधिकारी राजीव रत्तन को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव और सीपीग्राम पीजी पोर्टल का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव तथा कौशल विकास एवं आद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव मनोज कुमार-1 को रोहतक का उपायुक्त लगाया गया है।
रोहतक के उपायुक्त शक्ति सिंह को झज्जर का उपायुक्त लगाया गया है।
झज्जर के उपायुक्त विरेंद्र कुमार दहिया को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा कौशल विकास एवं आद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं संयुक्त सचिव, गुरुग्राम में रिटायर्ड जस्टिस श्री एसएन झा की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग के सचिव, बसताड़ा टोल प्लाजा, करनाल पर हुए घटनाक्रम के लिए रिटायर्ड जस्टिस सोम नाथ अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग के सचिव-सह-रजिस्ट्रार, तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विवेक कांलिया को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं संयुक्त सचिव तथा गुरुग्राम में रिटायर्ड जस्टिस श्री एसएन झा की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग का सचिव लगाया गया है।
नगर निगम, पंचकूला के संयुक्त आयुक्त विनेश कुमार को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष हरियाणा लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: