नई दिल्ली- कुछ हफ़्तों से देश के कई राज्यों में हिजाब के मामले पर बवाल मचा है। कर्नाटक से शुरू हुआ बवाल कई राज्यों में पहुँच गया है। देश में शिक्षा का हो रहा बंटाधार कोई मुद्दा नहीं वर्तमान में हिजाब बड़ा मुद्दा बन गया है। मुद्दे को जन्म देने वाले बकलोल कहे जा रहे हैं जिन्हे शिक्षा से कुछ लेना देना नहीं है।
अब मध्य प्रदेश से खबर आ रही है कि कुछ छात्राएं कालेज में हिजाब पहनकर घुस रहीं थीं जिसके बाद हिन्दू संगठन के तमाम लोग वहां पहुँच गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। विवाद बढ़ता देख प्रिंसिपल ने हिजाब पाबंदी लगा दी है।
मध्यप्रदेश : कॉलेज में घुसकर हिंदू संगठन के नेताओं ने हिजाब पहनी छात्राओं को देखकर लगाए जय श्रीराम के नारेविवाद बढ़ता देख दतिया में प्रिंसिपल ने लगाई हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी#MadhyaPradesh @digvijaya_28 @OfficeOfKNath @jitupatwari— Kishor Kumar Jain (@k08686055_jain) February 15, 2022
Post A Comment:
0 comments: