चंडीगढ़ - हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और कभी-कभी उनकी खिंचाई भी होती है और वो सिर्फ अंबाला के मंत्री कहे जाते हैं। देश के मुद्दों पर वो आये दिन ट्वीट करते रहते हैं लेकिन हरियाणा के कुछ ही जिलों तक उनका कामकाज सीमित होने पर उन पर सवाल भी उठते रहते हैं। अब अनिल विज ने ट्वीट कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साथ है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आम आदमी पार्टी का जन्म अन्नाहजारे के आंदोलन में धोखे से हुआ था । यह धोखेबाज पार्टी है । पंजाब गुरुओं की धरती है वहां के लोग धोखेबाज पार्टी को कभी वोट नहीं देंगे ।
अगले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के देश व प्रदेश के नेताओं का भारत के दुष्मन पाकिस्तान से प्रेम सर्वविदित है । पंजाब के लोगों ने पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाइयों का सबसे ज्यादा दंश झेला है । पाकिस्तान प्रेमी कांग्रेस पार्टी को पंजाब के लोग कभी वोट नहीं देंगे ।
सबसे ईमानदार हरियाणा के सबसे बड़े मंत्री जी। शराब घोटाले का क्या हुआ। डेढ़ साल पहले आपने sit बैठाई थी ना
— Khushi (@Khushi85158763) February 18, 2022
सिस्टम फेल हो गया हरियाणा सरकार की सच्चाई देखे सोनीपत के 134a की मुहिम सैकड़ों महिलाएं रोड पर खड़ी रहती है शर्म आती है ऐसी गिरी हुई राजनीति पर
— Adv.S.C.Agg (@share2problems) February 18, 2022
Post A Comment:
0 comments: