चण्डीगढ़, 3 फरवरी - हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने लंबित एक शिकायत का निस्तारण करने की एवज में चीका थाना प्रभारी के पद पर तैनात इंस्पेक्टर जयवीर को शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि चीका जिला कैथल निवासी चांद राम ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ ब्यूरो में शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि उसके खिलाफ चीका पुलिस थाने में लंबित एक मामले का निपटान करने की एवज में उक्त अधिकारी द्वारा 5000 रुपये की मांग की गई थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और शेडो गवाह की मौजूदगी में रेड कर आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अंबाला थाने में आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: