चंडीगढ़, 27 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज जिला भिवानी में बवानीखेड़ा कस्बे के बाबा बन्दा सिंह बहादुर गुरुद्वारे में स्वर्गीय श्रीमती मायावंती की रस्म पगड़ी में शामिल हुए और अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं ।मायावंती मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भाई चरनजीत खट्टर की सास थीं। करीब 90 वर्षीया मायावंती का निधन 19 फरवरी को हुआ था।
मुख्यमंत्री ने शोक सभा के दौरान मायावंती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया। अपने शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि मायावंती धार्मिक विचारों की महिला थीं। उनकी सामाजिक कार्यों में भी बड़ी रुचि रही । उनके अच्छे व मिलनसार स्वभाव की वजह से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के भाई चरनजीत खट्टर व उनकी पत्नी पुष्पा खट्टर, मायावंती के परिजन , रिश्तेदार व अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: