नई दिल्लीः हरियाणा के झज्जर जिले की दुलीना जेल में अज्ञात कारणों से दो गुटों में हुई जम कर लड़ाई जिसमे तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल , झज्जर के नागरिक अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया! घायलों की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक PGI में रेफर कर दिया !ये झड़प क्यों हुई थी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है ! मिली जानकारी के अनुसार करोर गैंग के सदस्य और शौकी रिटौली गैंग उसी जेल में बंद हैं पुलिस का कहना है दोनों गैंगो ने लड़ाई के दौरान चम्मच को ही अपना-अपना हथियार बना लिया था! हालाँकि पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है !
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें
अगर आप फरीदाबाद की ख़बरें Email में पाना चाहते हैं
यहाँ पर अपना ईमेल लिखें और Subscribe Now पर क्लिक करें
Post A Comment:
0 comments: