फरीदाबाद - देश में अब भी रोजाना सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोगों की जान जाती है। देश में हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और हर चार मिनट में एक मौत होती है। पिछले एक दशक में भारतीय सड़कों पर 13 लाख लोगों की मौत हुई है जबकि 50 लाख लोग घायल हुए हैं। अधिकतर देखा जाता है कि लोग सड़क पर दुर्घटना के बाद तड़पते रहते हैं कोई मदद नहीं करता और लोगों की जान चली जाती है क्यू कि हर जगह पुलिस मौजूद नहीं रह सकती।
जानकारी के बाद जब पुलिस आती है तब तक दुर्घटना में घायल व्यक्ति का काफी खून बह चुका होता है और अस्पताल पहुँचते -पहुँचते बहुत से लोग दम तोड़ देते हैं। अब फरीदाबाद पुलिस ने एक पहल शुरू की है। पुलिस के मुताबिक़ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। साथ में इनाम भी दिया जाएगा। ये ट्वीट पढ़ें
सड़क दुर्घटना में घायल को तुरंत हॉस्पिटल ले जाए#जिंदगी बचाने वाले बने@FBDPolice आपको #सम्मानित करेगी #इनाम भी देगी#हां.. एक बात और..#ट्रैफिक_नियमों का पालन करेंवाहन #निर्धारित_गति_सीमा में चलाए #हेलमेट लगाएं— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) February 19, 2022
Post A Comment:
0 comments: