फरीदाबाद- डीसीपी जयबीर राठी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 7 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने सीसी रोड पर सड़क दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत की घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अरुण कुमार बल्लभगढ़ सेक्टर 3 निवासी अपनी मोटरसाइकिल से शाम के समय सब्जी लेने के लिए घर से बाहर निकला था। मृतक व्यक्ति की सड़क पर पड़े हुए पत्थरों से टकराने के कारण सिर में पत्थरों से चोट लग गई। जिसके कारण अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। थाना प्रभारी सेक्टर 7 ने मौके पर रोड के ऊपर गैरकानूनी तरीके से पत्थर गिरना पाया। जो लापरवाही के कारण हुई मौत से संबंधित है। मृतक अरुण कुमार के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर कानुनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post A Comment:
0 comments: