नई दिल्ली- यूपी के नोयडा में पूर्व आईपीएस अधिकारी राम नारायण के घर पर एक दिन पहले आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। पूर्व आईपीएस के बेसमेंट में 600 से अधिक लाकर मिले थे जिनमे से कुछ लाकर कल रात्रि तोड़े गए और कुछ लॉकरों में से अब तक तीन करोड़ रूपये कैश बरामद किये गए हैं। अभी दर्जन भर लाकर ही तोड़े गए हैं। माना जा रहा है कि अन्य लॉकरों में भी खजाना हो सकता है। लाकर तोड़ने वालों की संख्या बढ़ा दी गई है। नोटें गिनने वाली मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
पूर्व आईपीएस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे बैंक में लाकर किराए पर दिए जाते हैं वैसे वो भी लाकर किराए पर देते थे। यह उनका पुस्तैनी काम है। आयकर विभाग के अधिकारियों को शक है कि इन लॉकरों में बेनामी संपत्ति हो सकती है। सिर्फ एक लाकर में दो करोड़ रूपये मिले। अन्य एक दो लॉकरों में 30 से 35 लाख रूपये मिले हैं।
Post A Comment:
0 comments: